सर्दी में उबला आलू
सर्दी में उबला आलू

किसी-किसी चौड़े पत्‍ते पर धूप
जैसे उबला नया-नया आलू
छील-काट कर रखा हुआ हो ताजा-ताजा
भाप उड़ाता
लिसड़ा लहसुन की ठंडी चटनी से
सर्दी में

गरीबी सारे पत्‍ते झाड़ देती है
ऊपर से मोबाइल
जिसकी बजती हुई घंटी
खामखा
महत्‍वपूर्ण होने का गुमान पैदा करे
उबले आलू के दिल में

READ  चाँद | हरे प्रकाश उपाध्याय

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *