Palak Tiwari ने OPEN ब्लेजर में कराया BOLD फोटोशूट
Palak Tiwari ने OPEN ब्लेजर में कराया BOLD फोटोशूट
पलक तिवारी (Palak Tiwari) अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों को धड़का चुकी हूं. एक बार फिर उन्होंने ऐसी तस्वीरें शेयर की है कि जिसकी निगाहें इन तस्वीरों पर पड़ेगी वो पलक का अदाओं का दीवाना हो जाएगा. फोटो साभार[email protected]/Instagram ‘बिजली गर्ल’ ने पीच कलर की शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस के साथ व्हाइट ब्लेजर में बोल्डफोटो शूट कराया है. अपनी इन खूबसूरत तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- ‘अ विंटर रोज’. फोटो साभार[email protected]/Instagram पलक की इन तस्वीरों पर फैंस खूब कॉमेंट कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस और सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड रहीं संगाती बिजलानी ने भी तस्वीरों पर कॉमेंट किया है. उन्होंने लिखा- बेहद प्यारी. तस्वीरों पर फैंस हार्ट और फायर इमोजी बनाकर प्यार जता रहे हैं. फोटो साभार[email protected]/Instagram पलक तिवारी की इन तस्वीरों में उनके ईयरिंग्स सबसे ज्यादा हाईलाइट्स हो रहे हैं. इन ईयरिंग्स में गोल्ड स्टड के साथ फ्लोरल डिजाइन बना हुआ है. फोटो साभार[email protected]/Instagram पलक के इन ईयरिंग्स की कीमत 1900 रुपये है. इसको Bouquet Enamel Danglers से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. फोटो साभार[email protected]/Instaram पलक ने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए न्यूड मेकअप किया है और बालों को खुला छोड़ा है, जो उनके चेहरे पर बिखरे हुए दिख रहे हैं. पलक इस लुक में काफी हॉट दिख रही हैं. फोटो साभार[email protected]/Instagram पलक के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले काफी समय से अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. जल्द ही उन्हें फिल्म ‘रोजी: द सैफ्रॉन चैप्टर’ में देखा जाने वाला है. उनकी यह फिल्म इसी महीने रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में पलक के साथ विवेक ओबेरॉय भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फोटो साभार[email protected]/Instagram