मॉर्निंग वॉक | बद्रीनारायण
मॉर्निंग वॉक | बद्रीनारायण

मॉर्निंग वॉक | बद्रीनारायण

मॉर्निंग वॉक | बद्रीनारायण

आज दिव्य हुआ मॉर्निंग वॉक
एक तरफ से अजीम प्रेम जी आ रहे थे
दूसरी ओर से इन्फोसिस के मूर्ति नारायण
और तीसरी तरफ से मैं
तीनों मिले शेषाद्रियैय्या पार्क में

मैं अपने स्वास्थ्य के लिए चिंतित था
वे दोनों अध्यात्म, इन्वेस्टमेंट
और देश के लिए चिंतित थे

काफी गरीबी इस देश की कम कर दी है हमने
इसे सिलिकॉन में तब्दील करना ही है
वॉक करते-करते हाथ ऊपर-नीचे करते
अजीम प्रेम जी ने फरमाया

पार्क के किनारे बैठे कई भिखारी, कुछ मवाली
ऐसे मुस्कुरा रहे थे, जैसे वे हमें मुँह चिढ़ा रहे हों
उसी वक्त सिलिकॉन वैलि के इस पार्क की सड़क
पर बिलबिलाते अनेक कुत्ते हाँव-हाँव करने लगे

न जाने क्या कुछ घटित हुआ
मैं कुछ समझ न पाया
नारायण मूर्ति जोर से चिल्लाए ‘हरिओम’ ऽऽ
और हॉऽऽ- हॉऽऽ कर जोर से हँसने लगे
शायद यह भी एक शारीरिक अभ्यास था

चिंतित थे नारायण मूर्ति
कैसे इस देश में और ज्यादा
इन्वेस्टमेंट बढ़ाया जाये
सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में कोई श्रमिक तो होता नहीं
भले ही किसी को चार हजार माहवार मिले
किसी को चार लाख
सोचना यह है कि इनके लिए कैसे ज्यादा पब्लिक
फैसिलिटी प्रोवाइड की जाये
लेनिन तो कर नहीं पाए
हमने क्लिंटन और ओबामा के साथ मिलकर
बराबरी और समाजवाद लाने की
दिशा में काफी तरक्की की है।

तभी दिख गए श्री-श्री रविशंकर
सफेद कपड़ों में बुद्ध की तरह मुस्काते

अजीम प्रेम जी ने उनसे हाथ मिलाया
श्री-श्री आर्ट अऑफ लिविंग
के सारे नियम तोड़ उनके
कान में कुछ फुसफुसाए

मैं उन फुसफुसाहटों का मतलब ढूँढ़ ही रहा था
तभी राम गुहा दिख गए पार्क में
कबूतरों को दाना खिलाते
राम ने मुझसे हलके से कहा
सॉफ्टवेयर के इन श्रमिकों के लिए
नया नाम ढूँढ़ना होगा

हम और राम बात कर ही रहे थे
कि एक पेड़ के नीचे देवगौड़ा बेल्लारी के किसानों को प्रतीक में बदल
अपने पॉकेट पर लगाए
बालों का झड़ना रोकने के लिए
बबा रामदेव के पतंजलि योग नियम के अनुसार
अपने नाखूनों को रगड़ते जा रहे थे
और उछलते जा रहे थे

आज दिव्य हुआ मॉर्निंग वॉक
जैसे एक तरफ इंद्र चल रहे हों
दूसरी तरफ कुबेर
और हम साथ-साथ
मॉर्निंग वॉक कर रहे हों।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *