Jallad Lyrics | Emiway Lyrics

” Jallad ” is the song”

This song is sung by Emiway. Music is composed by Flamboy. The lyrics are penned by Emiway

हा हा हा
ये गाना सारे मर्दों के लिए
जो जो परेशान हैं उनके लिए

सुनो ऐ

कभी मिलने को आओ
कभी मिलने को जाओ
कभी मन करे उसका तो छत पे चढ़ाओ
जो माँगेगी दूसरे दिन, फट से दिलाओ
कभी दाढ़ी बढ़ाओ, कभी मुच्छी उड़ाओ
वाउ, वाउ
कितना डिमांड इनका
करना तो पड़ता है
करना तो पड़ता है
करना तो पड़ता है

करना तो पड़ता है
नही किया पड़ता है सिर पे
टाइम पे पहुँच जाना घर पे
दूसरी बंदियो से नहीं मिलना
मुझसे डर के रहो
हिन्दीट्रैक्स
मर के रहो
पैरो पे मेरे
तू बाजू मेरे
तू चेहरे पे मेरे
हँसी है खुशी है
तू चंद्रमुखी है
अच्छे से रह रहा हूँ
फिर काइको दुखी है जल्लाद
हाँ
तंग कर ले जितना भी
दिल खोल के सह लूँ मैं
खोया हूँ दुनिया में
तेरे ही पैरों में
प्यार के मामले में
कितना कुछ कह लूँ मैं
धोखा दिया जिसने बनाया बहनो ने
धोखा दिया मुझे बहनो ने
बहनो ने, बहनो ने, बहनो ने
ऐ धोखा दिया मुझे बहनो ने
बहनो ने, बहनो ने, बहनो ने

कभी कहती है मैं हूँ आवारा
कभी कहती है मैं हूँ सहारा
कभी कहरी है मैं हूँ सिंचन नोहारा
कभी धोकेबाज़ तो मैं हूँ बिचारा
पनपट्टी पे जा रा, मैं सुट्टा उठा रा
मैं सुट्टा उठा के मैं कट्टा उठा रा
कट्टा उठा के मैं पट्टा उठा रा
पट्टा उठा के मैं खुद को बजा रा

धोखा दिया मुझे बहनो ने, बहनो ने
धोखा दिया मुझे बहनो ने, बहनो ने
बहनो ने, बहनो ने
धोखा दिया तो
धोखा दिया मुझे बहनो ने, बहनो ने
बहनो ने बहनो ने बहनो ने बहनो ने

ये सब मत करना तू
रहने दे, रहने दे, रहने दे
ऐ ये सब मत करना तू रहने दे रहने दे
रहने दे
स्कॉरर

ये सब मत करना तू रहने दे
नही करना कुछ तेरे कहने पे
गुस्सा करती रहती मेरे पे
हर वक़्त गलती रहती तेरे पे
फिर भी तू मेरे पे चार्ज है
तू तो पिसाच है
कटेली प्याज है
गलती जितना किया सबका हिसाब है
कल तो मैं मजनू था लेकिन देख आज मैं
हटाने आया तेरे सिर से ताज है
नही जीना मुझको अब तेरे इस राज में
तेरे इस राज में
ऐसी बंदियो का कहाँ इलाज है
ऐ, कहाँ इलाज है

बाद मे आ, बाद मे
बहुत कुछ कहने को
याद में आया है मुझे
बहुत कुछ था सहने को
तेरे साथ जब तक था मैं
याद नही कब तक था मैं

तेरा तो धक-धक तक था मैं
तू ठक ठक करती थी
जब जब दिल तेरा धक धक करता था
और तेरे ही सोच में हर जगह जाके मैं
तेरे ही बारे में बक बक करता था, क्यूँ?

क्यूँ सर दर्द करता था
जब-जब तू इत्ती सी बात को इत्ता बनाती थी
खाने को तीन वक़्त को पिज़्ज़ा मंगाती थी
ऑनलाइन आके भी वो टोपा पहनाती थी
कहती थी जिससे मैं कर रही हूँ बात
बेबी मेरा भाई है
तेरा जीजा बैठा इधर
सबकुछ समझ रहा मैं
भाई को काटूँ, कसाई में
फिर तो तबाही है

धोखा दिया मुझे बहनो ने बहनो ने
बहनो ने, बहनो ने
आए, धोखा दिया मुझे बहनो ने, बहनो ने
बहनो ने, बहनो ने
धोखा दिया मुझे बहनो ने, बहनो ने
धोखा दिया मुझे बहनो ने, बहनो ने
बहनो ने, बहनो ने
धोखा दिया तो
धोखा दिया मुझे बहनो ने, बहनो ने
बहनो ने, बहनो ने, बहनो ने, बहनो ने
ये सब मत करना तू रहने दे-रहने दे
ऐ ये सब मत करना तू रहने दे
रहने दे, रहने दे

एमीवे बंटाई, मालूम है ना
एमीवे बंटाई मालूम है ना

एमीवे बंटाई मालूम है ना
एमीवे बंटाई, मालूम है ना
मचाते रहो, पीस आउट

धोखा दिया मुझे बहनो ने, बहनो ने

Jallad Song Info
Singers Emiway
Music By Flamboy
Lyrics by Emiway
Movie
Music Label

Jallad Video