Aagaz Lyrics | Cypher Jubin Nautiyal, Dhvani Bhanushali Lyrics

” Aagaz ” is the song” . from feature film ” Cypher.

This song is sung by Jubin Nautiyal, Dhvani Bhanushali. Music is composed by Bharat Kamal. The lyrics are penned by Sagar Pathak

आगाज़ है नया
एहसास कोई जगा
शरीक तू मुझमें है
या खुद से मैं हूँ जुदा

यूँ इतर की तरह
तू जो रूह में घुला
बनके खाब मैं तेरा
फिज़ा में महकने लगा

तू ही रब, तू ही खुदा
तू ही रब, तू ही दुआ

तू ही शाम, तू ही सुबह
ओ रहनुमा, ओ रहनुमा

तेरे बिना मैं जी ना सकूँ
तेरे लिए ही सजदे करूँ
तू ही तो है मेरे दिल की तमन्ना
तेरे बिना मैं रह ना सकूँ

ओ पिया रे मान जा रे
मुझको यूँ ना सता
तेरे दिल में जो छुपा है
करदे सब तू बयां

तू ही मेरा जूनून है
तू खाबों का कारवां
हां हा तू ही मेरा सुकून है
है तुझसे रोशन जहाँ

तू ही रब, तू ही खुदा
तू ही लव, तू ही दुआ

तू ही शाम, तू ही सुबह
ओ रहनुमा, ओ रहनुमा

आगाज़ है या अंजाम है ये
इश्क का कोई फरमान है ये
सारे जहां को कहना है बस
एक तू ही मोहब्बत है

Aagaz Song Info
Singers Jubin Nautiyal, Dhvani Bhanushali
Music By Bharat Kamal
Lyrics by Sagar Pathak
Movie Cypher
Music Label T-Series

Aagaz Video