कोयला खान | नरेंद्र जैन
कोयला खान | नरेंद्र जैन

कोयला खान | नरेंद्र जैन

कोयला खान | नरेंद्र जैन

एक

पहले जमीन, जमीन थी 
ऊपर घास, नीचे, बहुत नीचे कोयला 
ऊपर हवा, नीचे बहुत गहरे एक आग 
आदमी जो वहाँ आया 
तलुओं के नीचे आग महसूस करता रहा 
देखता रहा जमीन का जादू 
कोयले का काला सपना 
कुछ और लोग आए 
गैंती, फावड़े और बेलचे लिए 
रोटी की तलाश उन्हें जमीन के नीचे ले गई 
एक सड़क जमीन से शुरू होकर 
नीचे पाताल में उतरती चली गई 
मजदूरों ने जमीन पहाड़ एक किए 
जिस्म काले और खून काला किया 
जमीन कोयला उगलती रही 
जमाना आगे बढ़ता गया 
नीचे पाताल में एक अंतरिक्ष था 
जहाँ गर्म रोटियाँ 
कलाबाजिया कर रही थीं 
अपनी गैंती लिए मजदूर 
उनके पीछे भाग रहे थे निरंतर 

दो

जमीन ऐसी 
जैसे मेरे कस्बे की जमीन 
घास भी थी 
जैसी होती है हर कहीं 
सूखी और यहाँ वहाँ जली हुई 
बेडौल रास्तों पर 
भारी पहियों के ताजा निशान 
उसने मुझसे कहा 
यहाँ कोई तीन हजार मजदूर 
खान में काम कर रहे हैं 
वहाँ जमीन पर कहीं 
कोई भी नहीं था 
कहीं दूर शहर की बत्तियाँ 
खिलखिला रही थीं 
उन्हें आमने सामने देखने के लिए 
मेरा मजदूर होना जरूरी था 
वे सब 
वहाँ थे नीचे 
खून पसीने की कार्यवाही में जुटे 
सुनते हुए ट्रालियों और 
विस्फोटों का शोर 
सिर्फ देखकर उन्हें नहीं देख सकता था मैं 
वहाँ 
कोयले की काली दुनिया में उतरना 
एक जरूरी शर्त थी 

तीन

आबिद 
जवानी में वहाँ 
प्रविष्ट हुआ था 
कोयले की मुश्किल दुनिया में 
उतरने का साहस लेकर 
आबिद को 
उसके गाँव में फिर कभी 
किसी ने नहीं देखा 
उसके दोस्त सोचने लगे थे 
आबिद कहीं चला गया है 
आबिद कहीं चला गया था 
बरसों बाद 
एक काला आदमी 
ऊपर दिखलाई दिया 
वह नहीं जो नीचे उतरा था कभी 
पर नाम वही आबिद 
नंबर भी वही 2720 
फेफड़ों में गर्द और कालिख लग चुकी थी 
किसी ने बतलाया 
आबिद का नंबर भी 
2720 था 

चार

वहाँ 
उस दैत्याकार मशीन का 
अपना विषाद था 
उसकी समूची लौह आकृति 
उदास थी 
उस पर बन चुके थे 
धूल और खरोचों के निशान 
जैसा उससे कहा जाता रहा 
वह करती रही 
जमीन में अपने विशालकाय 
पंजों को उतारकर 
बारूद लगाती रही 
उसका आविष्कार हुआ था 
गुलामी को मिटाने के लिए 
वह बतलाती रही कोयले का पता 
ताकि मजदूर खुली हवा में जी सके 
वहाँ 
मशीन के दैत्याकार चेहरे पर 
विषाद ही 
विषाद था 

पाँच

एक बहुत बड़ा 
हमाम था वहाँ 
पहली खेप से छूटे मजदूर 
वहाँ घुस रहे थे 
काली हाफ पैंट 
डबल सोल के जूते 
और सिर पर रखा भारी टोप 
उस हमाम में 
देखा 
सैकड़ों मजदूरों को नहाते हुए 
दामोदर का मटमैला पानी 
एक सी रफ्तार से 
नालियों में बह रहा था 
सामने 
टीले पर बने 
एक बंगले में 
खदान का बड़ा अफसर 
पानी के टब में डूबा 
सिगार पी रहा था 

छह

वह उन्नीसवीं सदी की बात है 
सदियाँ कभी कभी बीतती नहीं 
रुकी हुई हैं अब भी 
शताब्दियाँ कहीं 
पावेल कोर्चागिन 
ऐसी ही किसी जगह काम किया करता था 
माँ इसी तरह पावेल का टिफिन लिए 
फैक्टरी के दरवाजे पर जाती रही होगी 
जिस तरह यह बच्ची 
अपने पिता के लिए 
अल्युमिनियम के डिब्बे में रोटी ले जा रही है 
ठीक इसी तरह 
तनख्वाह के दिन 
पावेल पंक्ति में खड़ा 
अपनी बारी का इंतजार किया करता होगा 
जिस तरह 
यह मजदूर 
पावेल जरूर 
दुनिया के हर मुल्क में 
जन्म लेता रहा है 
कोयला खान से लौटते इस हुजूम में 
मैं आज पावेल को ढूँढ़ रहा हूँ 
आज किसी किसी की आँखों में 
वही चमक है 
जो कभी 
पावेल की आँखों में थी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *