काम-प्रेम
काम-प्रेम

काम हृदय में यह कैसा कोहराम मचाए है
बँसवट में जैसे चिड़ियों की जोशीली खटपट
खिला कहाँ से संध्या में गुलाब पीला
आता हुआ शरद यह कैसे रंग दिखाए है
प्रेम हृदय में यह कैसा कोहराम मचाए है ।

See also  प्रतिभाएँ अपनी ही आग में | अविनाश मिश्र

Leave a comment

Leave a Reply