हमारी घाटी | विश्वनाथ-प्रसाद-तिवारी
हमारी घाटी | विश्वनाथ-प्रसाद-तिवारी

हमारी घाटी | विश्वनाथ-प्रसाद-तिवारी

हमारी घाटी | विश्वनाथ-प्रसाद-तिवारी

हमारी घाटी हमें वापिस कर दो
वापस कर दो हमारी घाटी
तुम नहीं समझ सकते
ओस में भीगी चट्टानों का दर्द
न उस संगीत को
जब दूधिया चाँदनी में धुल जाता है जंगल
तारों भरी रात में फूल झरते हैं
और काँपती हवाओं
हिलती वनस्पतियों के बीच
हम एक-दूसरे के लिए
भोर तक प्रतीक्षा करते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *