एक आग तो बाकी है अभी | प्रतिभा कटियारी
एक आग तो बाकी है अभी | प्रतिभा कटियारी

एक आग तो बाकी है अभी | प्रतिभा कटियारी

एक आग तो बाकी है अभी | प्रतिभा कटियारी

उसकी आँखों में जलन थी
हाथों में कोई पत्थर नहीं था।
सीने में हलचल थी लेकिन
कोई बैनर उसने नहीं बनाया
सिद्धांतों के बीच पलने-बढ़ने के बावजूद
नहीं तैयार किया कोई मैनिफेस्टो
दिल में था गुबार कि
धज्जियाँ उड़ा दे
समाज की बुराइयों की
तोड़ दे अव्यस्थाओं के चक्रव्यूह
तोड़ दे सारे बाँध मजबूरियों के
गढ़ ही दे नई इबारत
कि जिंदगी हँसने लगे
कि अन्याय सहने वालों को नहीं
करने वालों को लगे डर
प्रतिभाओं को न देनी पड़ें
पुर्नपरीक्षाएँ जाहिलों के सम्मुख
कि आसमान जरा साफ ही हो ले
या बरस ही ले जी भर के
कुछ हो तो कि सब ठीक हो जाए
या तो आ जाए तूफान कोई
या थम ही जाए सीने का तूफान
लेकिन नहीं हो रहा कुछ भी
बस कंप्यूटर पर टाइप हो रहा है
एक बायोडाटा
तैयार हो रही है फेहरिस्त
उन कामों को गिनाने की
जिनसे कई गुना बेहतर वो कर सकता है।
सारे आंदोलनों, विरोधों और सिद्धांतों को
लग गया पूर्ण विराम
जब हाथ में आया
एक अदद अप्वाइंटमेंट लेटर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *