धूप में तन कर खड़े हैं पेड़ | देवेंद्र कुमार बंगाली
धूप में तन कर खड़े हैं पेड़ | देवेंद्र कुमार बंगाली

धूप में तन कर खड़े हैं पेड़ | देवेंद्र कुमार बंगाली

धूप में तन कर खड़े हैं पेड़ | देवेंद्र कुमार बंगाली

धूप में तन कर खड़े हैं पेड़
अँधेरे में खास कर जो बन गए थे
ऊँट-घोड़ा, गाय बकरी भेंड़।

पत्तियों का मुरैठा बाँधे
शाख है,
या हल कोई कांधे
ये चुनौती
सामना
मुठभेड़।

READ  हजारों मील दूर | प्रयाग शुक्ला

शाह का प्‍लान
या आँधी
फिर हवा की डुगडुगी बाजी
खेत पर
कब्‍जा किए हैं
मेड़।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *