Cannes Film Festival 2019 : सामने आया दीपिका पादुकोण का कुछ ऐसा अंदाज
Cannes Film Festival 2019 : सामने आया दीपिका पादुकोण का कुछ ऐसा अंदाज

Cannes Film Festival से दीपिका पादुकोण का लुक सामने आ गया है। कान फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण पीटर डंडास (Peter Dundas) के व्हाइट गाउन में नजर आईं.

आपको बता दें कि यह दीपिका पादुकोण का पहला कान्स अपीयरेंस है। दीपिका ने इस मौके के लिए ऑफ वाइट गाउन चुना। उनका हाई पोनीटेल लुक अपना ध्यान सबकी ओर खींच रहा है। उन्होंने अपना रेड कार्पेट लुक स्ट्रैपी ब्लैक एक्वाज़ुरा हील्स, हूप इयरिंग्स, और हाई पोनीटेल के साथ पूरा किया. मस्तानी ने अपना शानदार लुक अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया, जिसे कई लोगों ने पसंद किया. दीपिका का लुक इतना स्टनिंग था कि उनके पति और बॉलीवुड के बाजीराव यानी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने भी उनकी फोटोज पर स्टीमी कमेंट किए.

See also  देवोलीना भट्टाचार्जी और विशाल सिंह It’s Official संगीत वीडियो में

दीपिका के तस्वीर शेयर करते ही रणवीर ने उनके एक तस्वीर पर कमेंट किया- ‘बेबी’ तो दूसरी तस्वीर पर लिखा- ‘और पास’। उन्होंने अपनी पत्नी को Elegance ki Moorat भी कहा। वहीं कमेंट सेक्शन में कृति सैनन, अर्जुन बिजलानी, अनिता हसनंदानी जैसे स्टार्स ने दीपिका की तारीफ की। इससे पहले गुरुवार की सुबह दीपिका ब्लू डेनिम, वाइट टॉप और ब्लू डेनिम जैकेट में नज़र आई थीं। इसके साथ ही दीपिका ने कुछ और तस्वीरें भी पोस्ट की है, जिसमें वो हेयर स्टाइल सेट करवाती  भी नजर आ रहीं है. 

Leave a comment

Leave a Reply