शाहिद कपूर  ने सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में अपने वैक्स स्टेच्यू (मोम के पुतले) का अनावरण किया है। उन्होंने अपने वैक्स स्टेच्यू  की फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। मोम के पुतले को देखकर आप भी हैरान रह जायेंगे। यहाँ तक पहचाना तक हो जायेगा मुश्किल, कि असली कौन है. 

See also  कंगना रनौत Cannes 2019

शाहिद ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- ट्विनिंग। शाहिद कपूर और उनका स्टेच्यू स्टाइलिश सूट पहनें नजर आ रहे हैं। इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर की फोटोज वायरल हो रही हैं। जिनमें वह स्टेट्यू के बाल ठीक करते नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें इस हफ्ते की शुरूआत में ही शाहिद कपूर पत्नी मीरी बेटी मीशा और बेटे ज़ैन के साथ सिंगापुर चले गए थे। शाहिद ने बताया था वह स्टेच्यू के अनावरण पर मीशा और ज़ैन को लेकर नहीं जाएंगे। क्योंकि अपने दो पापा देखकर उनका अनुभव अजी हो सकता है।

See also  कान फिल्‍म फेस्टिवल में जलवे बिखेरने तैयार हुमा कुरैशी

Video

Leave a comment

Leave a Reply