Contents
शाहिद कपूर ने सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में अपने वैक्स स्टेच्यू (मोम के पुतले) का अनावरण किया है। उन्होंने अपने वैक्स स्टेच्यू की फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। मोम के पुतले को देखकर आप भी हैरान रह जायेंगे। यहाँ तक पहचाना तक हो जायेगा मुश्किल, कि असली कौन है.
शाहिद कपूर ने सिंगापुर के मैडम तुसाद शाहिद कपूर ने सिंगापुर के मैडम तुसाद शाहिद कपूर ने सिंगापुर के मैडम तुसाद शाहिद कपूर ने सिंगापुर के मैडम तुसाद शाहिद कपूर ने सिंगापुर के मैडम तुसाद
शाहिद ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- ट्विनिंग। शाहिद कपूर और उनका स्टेच्यू स्टाइलिश सूट पहनें नजर आ रहे हैं। इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर की फोटोज वायरल हो रही हैं। जिनमें वह स्टेट्यू के बाल ठीक करते नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें इस हफ्ते की शुरूआत में ही शाहिद कपूर पत्नी मीरी बेटी मीशा और बेटे ज़ैन के साथ सिंगापुर चले गए थे। शाहिद ने बताया था वह स्टेच्यू के अनावरण पर मीशा और ज़ैन को लेकर नहीं जाएंगे। क्योंकि अपने दो पापा देखकर उनका अनुभव अजी हो सकता है।