बनारस में पिंडदान | लीना मल्होत्रा राव
बनारस में पिंडदान | लीना मल्होत्रा राव

बनारस में पिंडदान | लीना मल्होत्रा राव

बनारस में पिंडदान | लीना मल्होत्रा राव

घाट जब मंत्रों की भीनी मदिरा पीकर बेहोश हो जाते हैं 
तब भी जागती रहती हैं घाट की सीढ़ियाँ

गंगा खामोश नावों में भर भर के लाती हैं पुरखे 
बनारस की सोंधी सड़कों से गिरते पड़ते आते हैं पगलाए हुए पुत्र, 
पिंड के आटे में बेटे चुपचाप गूँथ देते हैं अपना अफसोस 
अँजुरी भर उदासी जल में घोल नहला देते हैं पिता को

रोली मोली से सज्जित कुपित पिता 
नहीं कह पाते वो शिकायतें 
जो इतनी सरल थी कि उन्हें बेटों के अलावा कोई भी समझ सकता था 
और इस नासमझी पर बेटे को शहर से निकाल दिया जाना चाहिए था 
किंतु 
तब भी जानते थे पिता बेटे के निर्वासन से शहर वीरान हो जाएँगे

भूखे पिता यात्रा पर निकलने से पहले खा लेते हैं 
जौ और काले तिल बेटे के हाथ से

चूम कर विवश बेटे का हाथ एक बार फिर उतर जाते हैं पिता घाट की सीढ़ियाँ 
घाट की सीढ़ियाँ बेटियों सी पढ़ लेती हैं अनकहा इस बार भी

सघन हो उठती है रहस्यों से हवाएँ 
और बनारस 
अबूझ पहेली की तरह डटा रहता है 
डूबता है बहता नहीं…

शांति में 
घंटियों में 
मंत्रों में 
शोर में 
गंगा में…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *