शादियाँ रचाई जाती हैं | यूनिस डी सूज़ा
शादियाँ रचाई जाती हैं | यूनिस डी सूज़ा
मेरी करीबी रिश्तेदार है ऐलेना
उसकी शादी होने वाली है
परिवार का इतिहास खंगाला जा चुका है
तपेदिक और पागलपन के लिए
उसके पिता कर्जमुक्त करार दिए जा चुके हैं
ऐलेना की आँखें भैंगेपन के लिए जाँची जा चुकी हैं
सड़न के लिए दाँतों के गड्डे़
यहाँ तक के पाखाने को भी
कहीं उसमें गैर-ब्राहमण कीड़े ना हों
ऐलेना ना तो ज्यादा लंबी है
और ना ही मांसल
(बच्चे होने पर देह गदरा जाएगी)
उसकी त्वचा को देख कर यह तय किया गया है
कि लड़के के रंग की तुलना में लगभग ठीक ठाक ही है
फ्रांसिस्को एक्स, नोरोन्हा प्रभु
तुम्हें न्याय अवश्य मिलेगा
आखिर तुम मातृ गिरजे के चहेते बालक जो हो।