The Hook Up Song from Movie
दो सौ लड़ लड़ जावे
ओ जिसे देखे दिल मेरा
पीछे पीछे पड़ वढ जावे
है दिन में ये तेरे घर
कहीं और गुजरे ये रातें
करना जो दूजी दफा
पहली बार कर कर जावे
ओ मतलब के समझे इशारे
ये सारे ये जो नज़रों में अपनी उतारे
नज़ारे वो जो सुबह तक ना उतरे
हर रात नशा चढ़ता है
ले ले ले लेले नंबर मेरा
बाद में मेसेज मुझको कर देना
खुदको समझ के लकी
मुझसे hook up तू कर ले ना
ले ले ले लेले नंबर मेरा
बाद में मेसेज मुझको कर देना
खुदको समझ के लकी
मुझसे hook up तू कर ले ना
ओ कभी इसे कभी उसे
देखूं आते जाते
हिन्दीट्रैक्स
कर लूं मुलाकातें
मैं तो ज़रा वादों का कच्चा हूँ
झूठा ही अच्छा हूँ
सीढ़ी साधी मेरे दिल की साफ़ है बातें
अच्छी लगी रातें
बीते इक लम्हा तू बाहों में
दूजा निगाहों में
ख्वाबों में आना जाना तू
हो गया है अब पुराना
ऐ सीधा मिलने तू मिलने आना
दिल मेरा करता है
ले ले ले लेले नंबर मेरा
बाद में मेसेज मुझको कर देना
खुदको समझ के लकी
मुझसे hook up तू कर ले ना
ले ले ले लेले नंबर मेरा
बाद में मेसेज मुझको कर देना
खुदको समझ के लकी
मुझसे hook up तू कर ले ना
हो आँख मेरी सौ सौ बार
दो सौ लड़ लड़ जावे
हाय जिसे देखे दिल मेरा
पीछे पीछे पड़ वढ जावे
ओ दिन में ये तेरे घर
कहीं और गुजरे ये रातें
ओ करना जो दूजी दफा
पहली बार कर कर जावे
ओ मतलब के समझे इशारे
ये सारे ये जो नज़रों में अपनी उतारे
नज़ारे वो जो सुबह तक ना उतरे
हर रात नशा चढ़ता है
ले ले ले लेले नंबर मेरा
बाद में मेसेज मुझको कर देना
खुदको समझ के लकी
मुझसे hook up तू कर ले ना
ले ले ले लेले नंबर मेरा
बाद में मेसेज मुझको कर देना
खुदको समझ के लकी
मुझसे hook up तू कर ले ना