Naino Tale Lyrics | Asees Kaur, Shivang Mathur Lyrics
” Naino Tale ” is the song”
This song is sung by Asees Kaur, Shivang Mathur. Music is composed by Shivang Mathur. The lyrics are penned by Shayra Apoorva
नैनो तले तेरे ही रंग हैं
शाम ढले तू ही तो संग है
तेरी आंच में बीते दोपहरियाँ
तेरे राग ही गाऊं मैं ओ पिया
शाम ढले तू ही तो संग है
तेरी आंच में बीते दोपहरियाँ
तेरे राग ही गाऊं मैं ओ पिया
तू जरिया साँसे मैं भरूं
बदरा मैं स्याह सिन्दूरी है तू
गगन से गिरे गुलाबी बरखा
रूयां रूयां कहे ये तू ही छलका
नैनो तले तेरे ही रंग हैं
शाम ढले, तू ही तो संग है
कल जो रहे तेरे ही संग ढले
और न मांगु न कोई दुया
संग चले मुझमे साँसे भरे
तू धड़के के है धड़कन सा यहां, यहां
सर पे यारा चढ़ रही ऐ यारियां
तुझपे आके थम गयी आवरियाँ
खाव्बों का शहर तेरे बिन जागे ना
पहना दू तुझे मैं लाके आसमां
तू जरिया साँसे मैं भरूं
बदरा मैं स्याह सिन्दूरी है तू
गगन से गिरे, गुलाबी बरखा
रूयां रूयां कहे, ये तू ही छलका
नैनो तले तेरे ही रंग हैं
शाम ढले, तू ही तो संग है