इंसानी ढांचे के निर्माण में हड्डियों के जोड़ बेहद अहम भूमिका का निर्वहन करते हैं। इनमे दर्द हो जाने पर लोग कई तरह की दवाओं का इस्तेमाल कर लाभ उठाते हैं। मसलन घरेलू नुस्खों के साथ ही दुनिया मे चार बहु प्रचलित उपचार माध्यम इस तरह की मर्ज में अमल में लाया जाता है।

See also  RBC की कमी से होने वाला रोग कौन सा हैं?

ऐलोपैथ, यूनानी, आयुर्वेद और होम्योपैथी। ऐलोपैथ में जोड़ों के दर्द की दवा के लिए फौरी इंतजाम होता है। इसमें पेनकिलर का इस्तेमाल किया जाता है तो यूनानी इस तरह के दर्द की सबसे बेहतर स्थाई इलाज के रूप में दुनिया भर में नाम कमा रही है। इसके अलावा जड़ी बूटियों के माध्यम से आयुर्वेदिक उपचार और जर्मन तकनीक से विकसित होम्योपैथी विधा से दर्द को काबू में लाया जाता है। जोड़ों के दर्द के लिए फ्री में अनुभवी डॉक्टर से सलाह ले – 

See also  कौन सा केला खाना चाहिए? किस केले में शुगर और कैंसर से बचाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स हैं?