भानियावाला विस्थापित | कुमार अनुपम
भानियावाला विस्थापित | कुमार अनुपम

भानियावाला विस्थापित | कुमार अनुपम

(ग्राम-बागी के एक वाशिंदे का वक्तव्य)

भाईजी

देख रहे हो जो हरी-भरी फसल

यूँ ही न आई

जंगल थे जंगल

पत्थर ही पत्थर

जब धकेल दिया गया हमें

टिहरी डेम की बेकार टोकरियों की तरह

छूट गए वहीं

बहुत-से अभिन्न

जो सिर्फ नदी-पहाड़  दरत-जंगल

कीट-पखेरू  सरीसृप-जंतु  खेत-खलिहान

धूप-हवा  जमीन-आसमान नहीं

परिवार के सदस्य थे हमारे

वह बोले जा रहा था अनलहक

उसकी भाषा में

कुछ चीटियाँ ढो रही थीं अपने अंडे

और कोशिश थी

एक लहराती कतार में संयत होकर चलने की

वह बोले जा रहा था लगातार –

पत्थर में रहनेवाले हम पत्थरदिल

आन बसे इस ओर

कुरेद कुरेद कर

बटोर बटोर कर पत्थर

बनाए खेत

बसाया घर-संसार पुनः

भाईजी

इधर फिर आई है खबर

पड़ोस की हवाई-पट्टी है यह

आएगी हमारे आँगन तक

फिर खदेड़ा जाएगा हमें कहीं और

फिर जारी है

हमारी सृष्टि से हमें बेदखल करने की तैयारी।

*भानियावाला विस्थापित टिहरी बाँध के कारण विस्थापित हुए लोगों को देहरादून में जिस जगह बसाया गया उस गाँव का नाम बागी’ है। विडंबना है कि इस गाँव के लोगों को यहाँ के पूर्व बाशिंदे विस्थापित’ कह कर पुकारते हैं और गाँव को भानियावाला विस्थापित। अपने ही देश में विस्थापन और बार बार उसकी याद दिलाए जाने का दंश झेल रहे लोगों का गाँव।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *