​बेटी से माँ का सफ़र  (बहुत खूबसूरत पंक्तिया , सभी महिलाओ को समर्पित)

बेटी से माँ का सफ़र 

बेफिक्री से फिकर का सफ़र

रोने से चुप कराने का सफ़र

उत्सुकत्ता से संयम का सफ़र
पहले जो आँचल में छुप जाया करती थी  ।

आज किसी को आँचल में छुपा लेती हैं ।
पहले जो ऊँगली पे गरम लगने से घर को उठाया करती थी ।

See also  मै यादों का ... किस्सा खोलूँ तो - हरिवंशराय बच्चन

आज हाथ जल जाने पर भी खाना बनाया करती हैं ।

 

छोटी छोटी बातों पे रो जाया करती थी

बड़ी बड़ी बातों को मन में  रखा करती हैं ।
पहले दोस्तों से लड़ लिया करती थी ।

आज उनसे बात करने को तरस जाती हैं ।
माँ कह कर पूरे घर में उछला करती थी ।

माँ सुन के धीरे से मुस्कुराया करती हैं ।
10 बजे उठने पर भी जल्दी उठ जाना होता था ।

See also  काशी में आगमन | मुंशी प्रेमचंद | हिंदी कहानी

आज 7 बजे उठने पर भी 

लेट हो जाता हैं ।
खुद के शौक पूरे करते करते ही साल गुजर जाता था ।

आज खुद के लिए एक कपडा लेने में आलस आ जाता हैं ।
पूरे दिन फ्री होके भी बिजी बताया करते थे ।

अब पूरे दिन काम करके भी फ्री 

See also  पत्नी किसकी? बेताल-पच्चीसी छठी कहानी

कहलाया करते हैं ।
साल की एक एग्जाम के लिए पूरे साल पढ़ा करते थे।

अब हर दिन बिना तैयारी के एग्जाम दिया करते हैं ।
ना जाने कब किसी की बेटी 

किसी की माँ बन गई ।

कब बेटी से माँ के सफ़र में तब्दील हो गई..!

Leave a comment

Leave a Reply