मैं पैसा हूं
मैं पैसा हूं

मैं पैसा हूँ
मुझे आप मरने के बाद ऊपर नहीं ले जा सकते मगर, जीते जी मैं, आपको बहुत ऊपर ले जा सकता हूँ।

? मैं पैसा हूँ ?
मुझे पसंद करो सिर्फ इस हद तक कि लोग आपको नापसन्द न करने लगें।

? मैं पैसा हूँ ?
मैं भगवान् नहीं मगर लोग मुझे भगवान् से कम नहीं मानते।

READ  वैज्ञानिकों के फील्डवर्क में कुछ ऐसे अजीब  वक़्त, और यह बहुत ही मजेदार है। 

? मैं पैसा हूँ ?
मैं नमक की तरह हूँ जो जरुरी तो है मगर जरुरत से ज्यादा हो तो जिंदगी का स्वाद बिगाड़ देता है।

? मैं पैसा हूँ ?
इतिहास में कई ऐसे उदाहरण मिल जाएंगे जिनके पास मैं बेशुमार था मगर फिर भी वो मरे और उनके लिए, रोने वाला कोई नहीं था।

READ  जीवन का सार

? मैं पैसा हूँ ?
मैं कुछ भी नहीं हूँ मगर मैं निर्धारित करता हूँ कि लोग आपको कितनी इज्जत देते है।

? मैं पैसा हूँ ?
मैं आपके पास हूँ तो आपका हूँ आपके पास नहीं हूँ तो आपका नहीं हूँ मगर मैं आपके पास हूँ तो सब आपके हैं।

? मैं पैसा हूँ ?
मैं नई नई रिश्तेदारियाँ बनाता हूँ मगर असली औऱ पुरानी बिगाड़ देता हूँ।

READ  अवनीत कौर प्रिंटेड ड्रेस में, बहुत खूबसूरत लग रही हैं

? मैं पैसा हूँ ?
मैं सारे फसाद की जड़ हूँ
मगर फिर भी न जाने क्यों सब मेरे पीछे इतना पागल हैं।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *