कपिल शर्मा बने सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन
कपिल शर्मा बने सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन

कपिल शर्मा का शो तो आपने देखा ही होगा…तो हम आपको बता दें कि आपके इस शो और शो के प्रस्तुतकर्ता कपिल शर्मा को वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉडर्स में जगह मिल गई है। यानी वे पूरे विश्व में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन बन गए हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि कपिल शर्मा शो के कॉमेडी शो भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खासे पसंद किए जा रहे हैं। तभी तो उन्हें स्टैंडअप कॉमेडियन की लिस्ट में जगह मिल पाई है।

See also  रश्मि देसाई ने टिपटिप बरसा पानी पर अपने सिजलिंग परफॉर्मेंस से तापमान बढ़ाया

ये जानकारी खुद सोनी टीवी की ओर से उनके ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी गई है। इतना ही नहीं,  कपिल शर्मा को जब  इस खास खिताब से सम्मानित किया जा रहा था उससे जुड़ी झलक कल के एपिसोड में दिखाई गई थी।

सोनी टीवी ने इस बड़ी उपलब्धि के लिए सम्मानित करते हुए लिखा- यह हम सभी के लिए गर्व का पल है। हम भारत और विदेश में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में पहचाने जाने और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा पशु अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए कॉमेडी कपिल शर्मा के राजा को बधाई देते हैं। प्तद कपिल शर्मा शो।

See also  अनन्या पांडे की इन PHOTOS को देख दीवाने हुए नेटिजेंस

कपिल को पर्सनल लाइफ में भी मिलने वाली खुशखबरी…

स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में पहचाने जाने वाले कपिल शर्मा को प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी खुशखबरी मिलने वाली है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक बहुत जल्द कपिल शर्मा के घर नन्हा मेहमान आने वाला है। बताया जा रहा है कि कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ प्रेग्नेंट है। हालांकि, अब तक इस खुशखबरी को लेकर कपिल शर्मा और उनके परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है पर इन दिनों उनके घर पर नए मेहमान के वेलकम की तैयारी को लेकर अभी से गहमा-गहमी शुरू हो गई है।

Leave a comment

Leave a Reply