वही तोता 1
वही तोता 1

फलों से लदा है अमरूद का पेड़ इस भादो मास में
भीगी हुई पत्तियों से बचता उन्‍हीं में छिपता भी
कुतरता सतर्क बेतकल्‍लुफी से
फुनगी के पास के
पके हुए फल वह तोता
वहाँ से उड़ने में आसानी होगी उसे
किसी भी आकस्मिकता में

मैं पहचानता हूँ उसे
उसका श्‍यामल सर और कंठीदार गला
उसकी शाही अदा
किसी खूब पके छोटे फल को
एक पंजे में पकड़कर कुतरने की
उसका भव्‍य अकेलापन
सर्दियों की फसल में भी आता था वह वही
पिछली बरसात में भी
लौटकर आया हुआ कोई अनजान आदमी होता
तो शायद इतने भरोसे से मैं यह बात
कह न पाता
या शायद
उसी से पूछता ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *