त्वचा पर टमाटर के क्या फायदे हैं?
त्वचा पर टमाटर के क्या फायदे हैं?

टमाटर को त्वचा को बेहतर बनाने के साथ रंग गोरा करने के लिए भी बेहतरीन माना जाता है। टमाटर में मौजूद विटामिन सी और पोटेशियम चेहरे को दिलकश बनाने के साथ-साथ रंग में भी निखार पैदा करते हैं ।इसमें लाइकोपिन (Lycopene) एक एंटी ऑक्सीडेंट है जो ढलती उम्र और धूप से होने वाले नुकसान से बचने और तवत्व को जवां रखने में फायदा करते हैं ।

ऑइली त्वचा के लिए

यह त्वचा से ना सिर्फ ऑयल को खत्म करने के लिए फायदेमंद है बल्कि यह त्वचा को साफ और कोमल बनाने में भी मदद करता है। टमाटर को त्वचा के ऊपर रगड़ें। 5 मिनट बाद धो लें।

चेहरे की झुर्रियां

चेहरे की झुर्रियां मिटाना हो तो उसके लिए आपको तीन चीजें चाहिए। टमाटर, नीबू और रूई चाहिए। दो चाय के चम्मच टमाटर का जूस तो दो ही चाय के चम्मच नींबू का रस और इनको मिलाकर अपने चेहरे पर रुई के जरिए मसाज करें।15 मिनट के लिए छोड़ दे बाद में चेहरे को धो लें।

त्वचा की चमक के लिए

टमाटर लें उसको मैश करके इसमें थोड़ा दलिया और दही डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर ले आपका फेस मास्क तैयार हो जाएगा। मास्क की तैयारी के बाद आप इसे चेहरे पर लगाकर तकरीबन 20 मिनट के लिए छोड़ दें। जब 20 मिनट पूरे हो जाए तो उसे धोलें। नतीजा आपके सामने होगा। यह सूरज की धूप से झुलसे आपके चेहरे को चमकदार और साफ बना देगा।

खुले रूमछेद्र, ब्लैकहेड

खुले रूमछेद्र में कमी लाने के लिए और ब्लैकहेड को भी कम करता है। टमाटर को आधा काट ले । एसको

त्वचा पर लगाऐं। अच्छी तरह से रगड़ें,इसका रस रूमछेद्र में जाने दे । 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें ।

स्किन टोनर

एक खीरा और एक टमाटर का जूस लेकर इसे किसी इयरटाईट इंस्पिरेशन की बोतल में अच्छी तरह से हिलाएं । इसके बाद इसे अपनी त्वचा पर छिड़कें। इसमें मौजूद लाइकोपीन त्वचा को बेहतर करता है ।इस को फिर्ज में 4 दिन तक रख कर इस्तेमाल किया जा सकता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *