तेरे बिन ऐसे कटता है | रास बिहारी पांडेय
तेरे बिन ऐसे कटता है | रास बिहारी पांडेय

तेरे बिन ऐसे कटता है | रास बिहारी पांडेय

तेरे बिन ऐसे कटता है | रास बिहारी पांडेय

तेरे बिन ऐसे कटता है
हर दिन मेरा प्रवास में
जैसे राम बिना सीता के
आए हों बनवास में।

राम की एक अवधि थी लेकिन
अपने दिवस अनिश्चित
राम ने वन में बिताया, हमको
मिले हैं शहर अपरिचित
शाप लगा है जाने किस
नारद के उपहास में।

See also  आदमी को प्यास लगती है | ज्ञानेन्द्रपति

जितना सरल समझ बैठे थे
उतना कठिन है जीवन
बिना एक तेरे ही कितना
एकाकी है यह मन
खैर तेरी ही माँगी हमने
हर पूजा उपवास में। 

Leave a comment

Leave a Reply