तनाव बहुत हैं | इसाक ‘अश्क’
तनाव बहुत हैं | इसाक ‘अश्क’

तनाव बहुत हैं | इसाक ‘अश्क’

तनाव बहुत हैं | इसाक ‘अश्क’

जीवन तो है
पर जीवन में
चारों ओर तनाव बहुत हैं।

हाथों में बंदूक
मनों में –
नफरत का तावा
जैसे जंगल
बोल रहा हो
बस्ती पर धावा

हलचल-तो है
भीड़ भाड़ भी
पर पथ में टकराव बहुत हैं।

See also  उल्लास

चेहरों मढ़े
मुखौटे नकली
अधरों की भाषा,
अपनों तक
रह गई सिमट कर
सुख की परिभाषा

बाहर दिखें
भले एक पर
भीतर छिपे दुराव बहुत हैं।

Leave a comment

Leave a Reply