Posted inPoems

मेरी एक और धरती

मेरी एक और धरती भी हैउपजाऊसदा अन्नमयसुंदर और शांत ऋतुओं के बीजजहाँ होती हैं अँधेरे कीसघन छायाएँ विश्रांतहिलती हैं टहनियाँसमय की अतुकांतटपकती हैं बूँदें अरुणोदय कीपवित्र निष्कामघास के हरे तिनकों परअशा का मत करो कभी तिरस्कारकैसे हो गए हैं वनउदास धुँधलके भरेबिना बिरखा केमेरे भीतर हैएक और क्षितिजतुम्हारी कामकाजी आँखों से ओझलअभी अभी हुआ हैउदित […]