सूना-सूना पथ है, उदास झरना
सूना-सूना पथ है, उदास झरना

सूना-सूना पथ है, उदास झरना
एक धुँधली बादल-रेखा पर टिका हुआ
आसमान
जहाँ वह काली युवती
हँसी थी।

(1939)

See also  दरार | नरेश सक्सेना

Leave a comment

Leave a Reply