भाँग खाकर
नींद के आगोश में
खोया शहर
हर तरफ
दहशत उगाती
रात आकर
पतित मन
छल-छद्म करता
मुस्कराकर
और सहसा
घोल देता हवा में
तीखा जहर
सिकुड़ जाती
आपसी संबंध की
पतली गली
नजर आती
देह भी विश्वास की
झुलसी, जली
प्रकट होती
मानवों के बीच में
चौड़ी नहर
भाँग खाकर
नींद के आगोश में
खोया शहर
हर तरफ
दहशत उगाती
रात आकर
पतित मन
छल-छद्म करता
मुस्कराकर
और सहसा
घोल देता हवा में
तीखा जहर
सिकुड़ जाती
आपसी संबंध की
पतली गली
नजर आती
देह भी विश्वास की
झुलसी, जली
प्रकट होती
मानवों के बीच में
चौड़ी नहर
गाँव बेचकर शहर खरीदा, कीमत बड़ी चुकाई है।जीवन के उल्लास बेच के, खरीदी हमने तन्हाई है।बेचा है ईमान धरम तब, घर में शानो शौकत आई है।संतोष बेच तृष्णा खरीदी, देखो कितनी मंहगाई है।। बीघा बेच स्कवायर फीट, खरीदा ये कैसी सौदाई है।संयुक्त परिवार के वट वृक्ष से, टूटी ये पीढ़ी मुरझाई है।।रिश्तों में है भरी…
अलग-अलग पोज़ में अवनीत कौर ने करवाया कातिलाना फोटोशूट
टीवी की नागिन सुरभि ज्योति ने डीप नेक ब्लैक ड्रेस में बरपया कहर
अनन्या पांडे की इन PHOTOS को देख दीवाने हुए नेटिजेंस
उर्फी जावेद के बोल्ड Photoshoot ने फिर मचाया बवाल
अनन्या पांडे को पिंक ड्रेस में देख गहराइयों में डूबे फैंस