सिर पर हरी घास का गट्ठर लिए
सिर पर हरी घास का गट्ठर लिए

सिर पर हरी घास का गट्ठर लिए स्त्रियाँ
सड़क से गुजर रही हैं

यह व्यस्त सड़क है
एक मिनट में यहाँ से दर्जनों गाड़ियाँ
गुजर जाती हैं

उनके शोर के बीच मंथर मंथर
चलती हैं स्त्रियाँ
सिर पर हरी घास का पहाड़ लिए
वे उड़ रही हैं

उनका इधर से आना अच्छा
लगता है
वे हमारे दिनों को ताजा और हरा
बनाए हुए हैं

See also  माँ का अप्रासंगिक होना

गर्मी हो या बारिश वे इधर से
गुजरती हैं

उनकी भीगी देह की एक एक धारियाँ
दिखाई देती है

कमर में बजती है करधन

जंगल से वे घास और प्रकृति का
खिलदड़ापन लाती हैं

वे मानसून लाती है और अपने टोले में
बरसने के लिए छोड़ देती हैं

शोख और चंचल इन स्त्रियों को जंगल की
तरफ से आते हुए देख यह अनुभव होता है
कि जैसे वे किसी नृत्य उत्सव से
लौट रही हों थकी हुई फिर भी थोड़ी सी
अलमस्त

Leave a comment

Leave a Reply