शरत्‌ और दो किशोर | लाल्टू
शरत्‌ और दो किशोर | लाल्टू

शरत्‌ और दो किशोर | लाल्टू

शरत्‌ और दो किशोर | लाल्टू

जैसे सिर्फ हाथों का इकट्ठा होना
समूचा आकाश है
फिलहाल दोनों इतने हल्के हैं
जैसे शरत् के बादल

सुबह हल्की बारिश हुई है
ठण्डी उमस
पत्ते हिलते
पानी के छींटे कण कण
धूप मद्धिम
चल रहे दो किशोर
नंगे पैरों के तलवे
नर्म
दबती घास ताप से काँपती

See also  अक्टूबर की हथेली पर... | प्रतिभा कटियारी

सम्भावनाएँ उनकी अभी बादल हैं
या बादलों के बीच पतंगें
इकट्ठे हाथ
धूप में कभी हँसते कभी गम्भीर
एक की आँखें चंचल

ढूँढ रहीं शरत् के बौखलाए घोड़े
दूसरे की आँखों में करुणा
जैसे सिर्फ हाथों का इकट्ठा होना
समूचा आकाश है

उन्हें नहीं पता
इस वक्त किसान बीजों के फसल बन चुकने को
गीतों में सँवार रहे हैं
कामगारों ने भरी हैं ठण्डी हवा में हल्की आहें

See also  नन्हे हाथ तुम्हारे | यश मालवीय

फिलहाल उनके चलते पैर
आपस की करीबी भोग रहे हैं
पेड़ों के पत्ते
हवा के झोंकों के पीछे पड़े हैं
शरत् की धूप ले रही है गर्मी
उनकी साँसों से

आश्वस्त हैं जनप्राणी
भले दिनों की आशा में
इन्तज़ार में हैं
आश्विन के आगामी पागल दिन.

(पश्यन्ती – 1995)

Leave a comment

Leave a Reply