सच, सिर्फ मृत्यु है | नीलोत्पल
सच, सिर्फ मृत्यु है | नीलोत्पल

सच, सिर्फ मृत्यु है | नीलोत्पल

सच, सिर्फ मृत्यु है | नीलोत्पल

सच एक परदा है
सबके लिए अलग तरीके से गिरता-उठता

गिरने का सुख बारिश की बूँदें जानती हैं
गिरने का दुख ईमान से बँधा है
जिनकी कोई कहानी नहीं
वे कहानी लिखते हैं
जिनके घर नहीं, घर बनाते है

See also  पिता | हरे प्रकाश उपाध्याय

लंबे अंतराल के बाद
शब्दों का अंत हो जाता है
एक गहरा मौन अभिव्यक्ति की चरम तपस्या है

बारिश की प्रतीक्षा में
बंदरगाह अधिक व्यग्र हो जाते हैं

आदर्श इनसानों में नहीं मिलता
गिरती पत्तियों ने ही साबित किया
सच, सिर्फ मृत्यु है

अदालतें सच की छिछालेदारी हैं
सच का कोई अंतिम सबूत नहीं
तुम्हारा दिल जानता है या मेरा

See also  मक्खियाँ | महेश वर्मा

Leave a comment

Leave a Reply