साँकल खनकाएगा कौन | नरेश सक्सेना
साँकल खनकाएगा कौन | नरेश सक्सेना

साँकल खनकाएगा कौन | नरेश सक्सेना

दिन भर की अलसाई बाँहों का मौन,
बाँहों में भर-भर कर तोड़ेगा कौन,
बेला जब भली लगेगी।

आज चली पुरवा, कल डूबेंगे ताल,
द्वारे पर सहजन की फूलेगी डाल,
ऊँची हर डाल को झुकाएगा कौन
चौथे दिन फली लगेगी।

See also  माँ | प्रमोद कुमार तिवारी

दिन-दिन भर अनदेखा, अनबोली रात
आँखों की सूने से बरजोरी बात,
साँझ ढले साँकल खनकाएगा कौन,
कितनी बेकली लगेगी।

Leave a comment

Leave a Reply