रात्रि
रात्रि


मैं मींच कर आँखें
कि जैसे क्षितिज
      तुमको खोजता हूँ।
 


ओ हमारे साँस के सूर्य!
साँस की गंगा
      अनवरत बह रही है।
      तुम कहाँ डूबे हुए हो?
 

See also  जब सूरज सेल्फी लेता है

Leave a comment

Leave a Reply