व्हाइट बॉडी फिटेड ड्रेस: रश्मि निगाहों से तीर चलाती दिखाई दे रही हैं
तो वहीं टीवी की दुनिया में उन्होंने सीरियल ‘उतरन’ से एंट्री ली और तपस्या के किरदार को निभाकर लोगों की फेवरेट बन गईं. साथ ही शो ‘दिल से दिल तक’ में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था.रश्मि देसाई ने अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में आई फिल्म ‘ये लम्हें जुदाई के’ (Ye Lamhe Judayi Ke) से की थी.लेकिन घर के निकलने के बाद भी इन दोनों स्टार्स के बीच स्पेशल बॉन्डिंग नजर आई. उमर के साथ रश्मि की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला.बिग बॉस में उमर रियाज़ के साथ अपनी प्यार कम दोस्ती के चलते रश्मि देसाई खूब चर्चा में रहीं.फोटोशूट में रश्मि ने कई ब्लर पोज दिए हैं. लेकिन फिर भी फैंस को ये तस्वीरें बेहद पसंद आ रही हैं.मिनिमल मेकअप के साथ हॉट पिंक लिपस्टिक में रश्मि का नूरानी चेहरा खिला हुआ नजर आ रहा है.व्हाइट बॉडी फिटेड ड्रेस पहने रश्मि अपनी निगाहों से तीर चलाती दिखाई दे रही हैं.टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने गिराई बिजलियां, एक्ट्रेस ब्लर तस्वीरों में भी मदहोश अदाओं के साथ फैंस को दीवाना बना रही हैं.