रात के मंदिर
रात के मंदिर

उदासी रास्तों के साथ दूर तक जाती है
उन लोगों तक जो कविताएँ नहीं लिखते

आसमान में किस्मत के सितारे चमक रहे हैं
दुनिया के सभी लोगों पर एक बराबर

एक पीपल का पेड़ खड़ा है चुपचाप
सारे गाँव की कहानियाँ अपने नीचे समेटे

थके लोग जब रात को सो जाते हैं
एक बच्चा निकलता है गाँव से

See also  पत्नी के जन्म दिन पर | नरेश अग्रवाल

आ के बैठ जाता है पीपल के नीचे
सारी कहानियों से बेखबर।

Leave a comment

Leave a Reply