पुलिस | फ़िरोज़ ख़ान
पुलिस | फ़िरोज़ ख़ान

पुलिस | फ़िरोज़ ख़ान

पुलिस | फ़िरोज़ ख़ान

सपनों में अक्सर पुलिस आती है
महीनों से
नहीं, नहीं… शायद सालों से

घसीट कर ले जा रही होती है पुलिस
धकेल देती है एक सँकरी कोठरी में
और जैसे ही फटकारती है डंडा
मैं चीख पड़ता हूँ
जाग कर उठते हुए

कब से जारी है यह सिलसिला
माँ के खुरदरे और ठंडे हाथ
हथकड़ी से लगते थे उस वक्त माथे पर
सर्दियों में भी माथे की नमी से जान गया था कि
डर का रंग गीला और गरम होता है
जलता हुआ चिपचिपा रंग

See also  हंटर बरसाते दिन मई और जून के | जयकृष्ण राय तुषार

सपना देखा कोई?
माँ पूछती तो अनसुना कर
टेबुल पर रखी घड़ी की ओर लपकता
दादी कहती थीं कि भोर के सपने सच होते हैं
माँ से कहता था कि मेरे ऊपर हाथ रखके सोया करो

रथ परेशान करते हैं मुझे
माँ कहती थी कि टीवी पर महाभारत मत देखा करो
अब मैं माँ को कैसे समझाता कि
रथ में मुझे अर्जुन नहीं दिखते

कृष्ण के हाथ लगाम नहीं होती रथ की
पुलिस दिखती है
जहाँ-जहाँ से गुजरता है रथ
पुलिस ही पुलिस होती है चारों ओर
मेरी तरफ दौड़ती है
नाम पूछती है और दबोच लेती है मुझे

See also  जलाटा की डायरी | असीमा भट्ट

2.

रीना को भ्रम हो गया है कि
बहुत प्यार करता हूँ मैं उन्हें
हमेशा सोता हूँ उन्हें बाँहों में समेटकर
अब कैसे बताऊँ कि डरता हूँ मैं
इस डर में कोई कैसे प्यार कर सकता है

3.

अकेला हूँ इन दिनों
नहीं, नहीं
सपनों के डर के साथ हूँ
घर के दरवाजे से नेम प्लेट हटा दी है मैंने
घर में कोई कैलेंडर भी नहीं
सारे निशान मिटा दिए हैं
मेरे नाम को साबित करने वाले
फिर भी आती है पुलिस
सपनों में बार-बार
कई रोज हुए, मैं सोया नहीं हूँ

See also  पतझर

4.

डर का रंग सफेद होता हैं
नहीं, नहीं ! भूरा होता है
बड़े-बूढ़ों से यही सुना था मैंने
लेकिन मेरे घर में तो कई रंगों में मौजूद है डर
कल रात की बात है
जब किसी ने जोर-जोर से पीटा था दरवाजा
मैं समझ गया था
डर खाकी रंग में आया है

Leave a comment

Leave a Reply