पिता को फुर्सत नहीं
पिता को फुर्सत नहीं

बच्चा ऊपर हवाई जहाज की तरफ इशारा करता है
पिता की उँगली पकड़े
गर्म सड़क पर नंगे पाँव चलते हुए
पिता को फुर्सत नहीं
हवाई जहाज के बारे में सोचने की
हवाई जहाज निकल जाता है
बच्चा इशारा करता है उस तरफ।

See also  काँटो भरी बेल में

Leave a comment

Leave a Reply