पेड़
पेड़

जैसे पेड़ मरता नहीं 
मर-मर कर जीवित हो उठता है 
जमीन पर गिरे हुए अपने बीजों में 
उसी तरह मैं भी बार-बार मरना चाहता हूँ 
नई जमीन में नये सिरे से उगने के लिए 
मैं जानता हूँ कि मृत्यु का 
सामना करके ही मैं 
जीवित रह सकता हूँ हमेशा

See also  बोल! अरी, ओ धरती बोल! | असरारुल हक़ मजाज़

Leave a comment

Leave a Reply