पानी | हरीशचंद्र पांडे
पानी | हरीशचंद्र पांडे

पानी | हरीशचंद्र पांडे

पानी | हरीशचंद्र पांडे

देह अपना समय लेती ही है
निपटाने वाले चाहे जितनी जल्दी में हों

भीतर का पानी लड़ रहा है बाहरी आग से
घी जौ चंदन आदि साथ दे रहे हैं आग का
पानी देह का साथ दे रहा है

See also  व्यंर्थ खर्च | मुंशी रहमान खान

यह वही पानी था जो अँजुरी में रखते ही
खुद-ब-खुद छिर जाता था बूँद-बूँद

यह देह की दीर्घ संगत का आंतरिक सखा भाव था
जो देर तक लड़ रहा था देह के पक्ष में

बाहर नदियाँ हैं भीतर लहू है
लेकिन केवल ढलान की तरफ भागता हुआ नहीं
बाहर समुद्र है नमकीन
भीतर आँखें हैं
जहाँ गिरती नहीं नदियाँ, जहाँ से निकलती हैं

See also  आँसुओं में माँ | राजेंद्र प्रसाद पांडेय

अलग-अलग रूपाकारों में दौड़ रहा है पानी

बाहर लाल-लाल सेब झूम रहे हैं बगीचों में

गुलाब खिले हुए हैं
कोपलों की खेपें फूटी हुई हैं
वसंत दिख रहा है पूरमपूर

जो नहीं दिख रहा इन सबके पीछे का
जड़ से शिराओं तक फैला हुआ है भीतर ही भीतर
उसी में बह रहे हैं रंग रूप स्वाद आकार

See also  लालटेनें-2 | नरेश सक्सेना

उसके न होने का मतलब ही
पतझड़ है
रेगिस्तान है
उसी को सबसे किफायती ढंग से बरतने का नाम हो सकता है
व़ुजू

Leave a comment

Leave a Reply