पान खाने के क्या फायदे है?
पान खाने के क्या फायदे है?

पान के फायदे –

Betel leaf पान के पत्तों में कैंसर दूर करने से लेकर सरदर्द, चोट, कब्ज, सूजन, खुजली आदि को दूर करने के गुण हैं। आईए जानते है पान के सेवन से हम किस तरह खुद को स्वस्थ और निरोगी रख सकते है।

पान बढ़ाता है पाचन शक्ति

पहले के समय में राजा-महाराजा भोजन के पाश्चात पान का सेवन किया करते थे। इसके मुख्य कारण था पान खाने से पाचन क्रिया का ठीक रहना। ये सैलिवरी ग्लैंड को सक्रिय करके लार (saliva) बनाने का काम करता है। यह लार खाने को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ने का काम करता है। इसके साथ ही कब्ज (Constipation) की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए भी पान की पत्ती (Betel leaf) चबाना काफी फायदेमंद है। गैस्ट्र‍िक अल्सर (Gastric ulcer) को ठीक करने में भी पान खाना काफी फायदेमंद है।

See also  किशमिश खाने के क्या-क्या फायदे हैं?

पान के फायदे मुंह की दुर्गध से छुटकारा पाने के लिए –

मुंह से दुर्गध आना, पायरिया (Pyriya) आदि के लिए पान का इस्तेमाल किसी रामबाण से कम नहीं होगा। पान के पत्ते में कई ऐसे तत्व होते है जो बैक्टीरिया (Bacteria) के प्रभाव को कम करता है और दातों को स्वस्थ्य रखने में मदद करता है। इसके साथ आप चाहे लौंग (Cloves), इलाइची (Cardamom) का भी इस्तेमाल कर सकते है जोकि माउथ फ्रेशनर का भी काम करता है। पान खाने वालों के लार में एस्कॉर्बिक एसिड का स्तर भी सामान्य बना रहता है, जिससे मुंह संबंधी कई बीमारियां (mouth-related disease)होने का खतरा कम हो जाता है।

See also  कमर दर्द का सबसे अच्छा इलाज क्या है ?

पान के फायदे दिलाएं कोल्ड एंड कफ से आराम –

Betel leaf पान के पत्ते के इस्तेमाल से बंद छाती ,फेफड़ो और अस्थमा के मरीजों को बुहत लाभ मिलता है। ये पत्ते सांस लेने की समस्या (Breathing problem) में कारगार साबित होता है। अगर आपको सर्दी है तो पान के पत्ते (Betel leaf) को शहद (honey) के साथ मिलाकर खाने से फायदा होता है। इसके अलावा पान में मौजूद एनालजेसिक गुण सिर दर्द में फायदेमंद साबित होता है।

पान के फायदे घाव ठीक करने में –

Betel leaf पान के पत्ते का औषधीय गुणों के कारण इसका उपयोग घावों व संक्रमण का उपचार करने के लिए किया जाता है। इसके पत्तियों को पीस कर रस निकाले और इसे घाव व संक्रमण वाली जगह पर लगाए। इसके बाद एक पान का पत्ता को घाव के उपर रखकर उसे बांध दे।

See also  पेशाब में जलन के लिए सबसे अच्छे घरेलू उपचार क्या हैं?

पान के फायदे बढ़ाता है कामोत्तेजना –

Betel leaf पान के पत्ते कामोत्तेजना बढ़ाने में भी सहायक होते हैं. अंतरंग पलों को और खुशनुमा बनाने के लिए आप पान के पत्तों को इस्तेमाल कर सकते हैं।

पान खाने के नुकसान –

किसी भी चीज का अत्याधिक उपयोग नुकसान करती है। पान के पत्ते में कई औषधीय गुण हैं लेकिन इसका अधिक इस्तेमाल हमें कई गंभीर बीमारी की चपेट में ला सकता है। पान के साथ जर्दा या फिर मसाले खाने पर मुंह का कैंसर (Mouth cancer), गले का कैंसर (Throat cancer) आदि हो सकता है।

Leave a comment

Leave a Reply