ओ वासंती पवन | प्रदीप शुक्ल
ओ वासंती पवन | प्रदीप शुक्ल

ओ वासंती पवन | प्रदीप शुक्ल

ओ वासंती पवन | प्रदीप शुक्ल

आओ सारा गाँव
तुम्हारी राह तक रहा
ओ वासंती पवन! तुम्हारा ध्यान किधर है

धूप मुंडेरे पर बैठी
कुछ सहमी सकुचाई
पंख फुलाकर गौरैय्या
आँगन में फिर आई
पुरवाई में अभी
जरा सा है तीखापन
और सबेरे की आँखों में थोड़ा डर है

READ  भ्रम

वस्त्र उतारे पेंड़ों ने
सब हुए दिगंबर से
ओस बुनी झीनी चादर
आई है अंबर से
नए पात के गात
अभी बस झाँक रहे हैं
कानन का सब रंग अभी तक धूसर है

पीलेपन के धब्बे से
कुछ हैं सिवान में
आग अभी बस सुलगी है
टेसू वन में
कामदेव के बाण
निकालो तूणीरों से
आ जाओ अल्हड़ बसंत खाली घर है

READ  फिर-फिर | प्रेमशंकर शुक्ला | हिंदी कविता

आओ सारा गाँव
तुम्हारी राह तक रहा
ओ वासंती पवन! तुम्हारा ध्यान किधर है।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *