मृत्यु | विश्वनाथ-प्रसाद-तिवारी
मृत्यु | विश्वनाथ-प्रसाद-तिवारी

मृत्यु | विश्वनाथ-प्रसाद-तिवारी

मृत्यु | विश्वनाथ-प्रसाद-तिवारी

मेरे जन्म के साथ ही हुआ था
उसका भी जन्म

मेरी ही काया में पुष्ट होते रहे
उसके भी अंग
मैं जीवन भर सँवारता रहा जिन्हें
और खुश होता रहा
कि ये मेरे रक्षक अस्त्र हैं
दरअसल वे उसी के हथियार थे
अजेय आजमाए हुए

See also  तुम वही मन हो कि कोई दूसरे हो | नरेश सक्सेना

मैं जानता था
कि सब कुछ जानता हूँ
मगर सच्चाई यह थी
कि मैं नहीं जानता था
कि कुछ नहीं जानता हूँ

मैं सोचता था फतह कर रहा हूँ किले पर किले
मगर जितना भी और जितना भी बढ़ता था
उसी के करीब और उसी दिशा में
वक्त निकल चुका था दूर
जब मुझे उसके षड्यंत्र का अनुभव हुआ

See also  रोशनी के लिए

आखिरी बार
जब उससे बचने के लिए
मैं भाग रहा था
तेज और तेज
और अपनी समझ से
सुरक्षित पहुँच गया जहाँ
वहाँ वह मेरी प्रतीक्षा में
पहले से खड़ी थी
मेरी मृत्यु!

Leave a comment

Leave a Reply