मेरी तर्क शक्ति कमजोर है | विमल चंद्र पांडेय
मेरी तर्क शक्ति कमजोर है | विमल चंद्र पांडेय

मेरी तर्क शक्ति कमजोर है | विमल चंद्र पांडेय

मेरी तर्क शक्ति कमजोर है | विमल चंद्र पांडेय

कुछ चौकियाँ कुर्सी हैं
कुछ कुर्सियाँ सोफे हैं
सभी सोफे गद्देदार हैं
तुम रात को कहाँ सोते हो ?
चटाई पर…
गलत जवाब

See also  तीसरा रास्ता

कुछ सपने रंगीन हैं
कुछ रंग बंधक हैं
सारे बंधक ताकतवर हैं
तुम्हारा पसंदीदा रंग कौन सा है ?
सफेद…
गलत जवाब

कुछ आवाजें असरदार हैं
कुछ असरदार बिकाऊ हैं
सभी बिकाऊ सुविधासंपन्न हैं
तुम्हारी आवाज का अर्थ क्या है ?
दिन को दिन कहना…
गलत जवाब

सभी रोटियाँ पत्थर हैं
कुछ पत्थर बंदूकें हैं
सभी बंदूकें खाली हैं
तुम्हारा पेट किससे भरता है
रोटी से…

See also  समय का पहिया | गोरख पाण्डेय

मगर रोटियाँ पत्थर हैं
फिर भी मेरा पेट रोटी से ही भरता है
गलत जवाब
तुम्हारी तर्क शक्ति बहुत कमजोर है
गेट आउट फ्राम हिअर
नेक्स्ट…

Leave a comment

Leave a Reply