मैं हार नहीं मानूँगा, तो तुम जीतोगे कैसे | पंकज चौधरी
मैं हार नहीं मानूँगा, तो तुम जीतोगे कैसे | पंकज चौधरी

मैं हार नहीं मानूँगा, तो तुम जीतोगे कैसे | पंकज चौधरी

मैं हार नहीं मानूँगा, तो तुम जीतोगे कैसे | पंकज चौधरी

मैं हार नहीं मानूँगा
तो तुम जीतोगे कैसे

मैं रोऊँगा नहीं
तो तुम हँसोगे कैसे

मैं दुखी दिखूँगा ही नहीं
तो तुम सुख की अनुभूति करोगे कैसे

See also  ठगी

मैं ताली ही नहीं बजाऊँगा
तो तुम ताल मिलाओगे कैसे

मैं अभिशप्‍त नायक ही सही
लेकिन तू तो खलनायक से भी कम नहीं

मैं खुद्दारी की प्रतिमूर्ति ही सही
लेकिन तू तो किसी पतित से कम नहीं

माना कि प्रकृति भी मेरे साथ नहीं
लेकिन प्रकृति भी तो सदैव तेरी दास नहीं

See also  फूल बेचती लड़की | आरसी चौहान

तुम मुझे क्‍या अपमानित करोगे
तुम तो खुद सम्‍मानित नहीं

तुम मुझे औकात में क्‍या रखोगे
तुम्‍हारी खुद की तो कोई औकात नहीं

तुम मुझे क्‍या डराओगे
तुम तो मुझसे खुद डरते हो

मेरे ऊपर तुम क्‍या शक करोगे
विश्‍वास तो तुझे खुद अपने ऊपर भी नहीं

तुम मेरा रास्‍ता क्‍या रोकेगे
तुम्‍हारा रास्‍ता तो अपने आप है बंद होने वाला

See also  सांध्य तारा | एडगर ऐलन पो

मेरी इज्‍जत तुम क्‍या उतारोगे
तुम्‍हारी इज्‍जत तो खुद है तार-तार

तुम मेरा इतिहास क्‍या खंगालोगे
तुम्‍हारा इतिहास तो खुद है दाग-दाग

मैं राहु का वंशज ही सही
लेकिन तुम भी तो चंद्रमा के रिश्‍तेदार नहीं!

Leave a comment

Leave a Reply