माई | देवेंद्र कुमार बंगाली
माई | देवेंद्र कुमार बंगाली

माई | देवेंद्र कुमार बंगाली

माई | देवेंद्र कुमार बंगाली

आँगन, घर ओरी है माई
काठ की तिजोरी है माई।
गाल, पेट, मुँह निहारती
दूध की कटोरी है माई।।

सरसों-सी फूली-फूली
मत कहना तोरी है, माई।
अभी-अभी ही पकड़ी गई
बच्चों की चोरी है, माई।।

See also  कौन तुम मेरे हृदय में ? | महादेवी वर्मा

सोच रही क्‍या पड़ी-पड़ी
पान की गिलोरी है माई।
सूई में धागे जैसी
काली, न गोरी है, माई

थोड़े में ज्‍यादा, कुछ ज्‍यादा
ज्‍यादे में थोड़ी है माई।
साथ-साथ जगती-सोती
माथे की रोरी है माई।।

Leave a comment

Leave a Reply