मधुमास | अरुण देव
मधुमास | अरुण देव

मधुमास | अरुण देव

मधुमास | अरुण देव

इतवार कब फिसल गया पता ही नहीं चला

थक कर लौटती हो तुम
टूट कर गिरा रहता हूँ मैं

कभी प्याली तुम पकड़ाती हो
कभी चाय मैं बनाता हूँ
हम दोनों मिलकर भी कई बार नहीं बना पाते रात का खाना
जाले कौन हटाए यह एक और उलझा हुआ सवाल है

See also  टोपी | नरेश अग्रवाल

गमले का पौधा पहले मुरझाया फिर रविवार आने से पहले ही
गिर कर सूख गया
उसका शव मिट्टी बना
इस मिट्टी में रोपना है फूल
करता हूँ इंतजार फिर किसी छुट्टी का

सूरज को देखे बरसों बीत गए
चाँद दिखता है धुँधला
किसी दिन जब हम आफिस जाने की जल्दी में थे
खिड़की से गौरैया ने खटखटा कर दी थी आवाज
हड़बड़ी में हम छोड़ आए चलता पंखा
शाम उसके पंख बिखरे मिले घर में खून से लथपथ
अब हमारी खिड़की बंद रहती है

See also  महिला सुरक्षाकर्मी

बसंत
पहिओं से घिसटता हुआ आता है हमारे शहर में
तुम्हारी खुशबू में लिपटा चला आता है धुआँ
मेरे कपड़ों से रेत की तरह गिरते हैं
मेरे छोटे-बड़े समझौते

तुम्हारी लिपस्टिक से उतरती हैं दिन भर की फीकी मुस्कराहटें
तुम्हारा मोबाइल तुम्हारी हँसी को बदल देता है
यस सर में
मेरा लैपटाप खींच ले जाता है मुझे तुमसे दूर
अपनी आफिस टेबल पर

See also  करघा व्यर्थ हुआ

अगले दिन शाम ढले फिर तुम झुकी हुई आती हो
रात गए मैं बुझा सा तुमसे मिलता हूँ

हमारे बीच
न स्नेहिल स्पर्श है, न कातर चुंबन। न आतुर रातें
शायद वीर्य और रज भी हमारी किश्तों के भेंट चढ़ गए

Leave a comment

Leave a Reply