Woh Baarishein Lyrics | Arjun Kanungo Lyrics

” Woh Baarishein” is the song”

This song is sung by Arjun Kanungo. Music is composed by Arjun Kanungo. The lyrics are penned by Manoj Muntashir

वो भी क्या शाम थी
बरसे थे टूट के
बदल जुलाई के हर जगह

हाथों में छतरियां
दोनों के थी मगर
भीगे थे दोनों ही बेवजह

वो बारिशें क्या हो गयी
क्या हो गयी वो बारिशें
तुम बेनिशान क्यूँ हो गए
हिन्दीट्रैक्स
ढूँढूं कहाँ तुम्हें

हजारों आँसू मैं संभाले बैठा हूँ
रुलाने आई हैं मुझे क्यूँ यादें
भुलाऊं कैसे मैं वो सारी बरसातें
गुजारी थी हमने जो साथ में

वो बारिशें क्या हो गयी
क्या हो गयी वो बारिशें
तुम बेनिशान क्यूँ हो गए
ढूँढूं कहाँ तुम्हें

शामें.. ये नीली सी शामें
आयीं.. तो लायीं याद तेरी याद

मैं हूँ तेरे बिना तन्हा
लौटा दे मुझे वो भीगा हुआ लम्हा

वो बारिशें क्या हो गयी
क्या हो गयी वो बारिशें
तुम बेनिशान क्यूँ हो गए
वो बारिशें क्या हो गयी
क्या हो गयी वो बारिशें

ये दूरियां क्यूँ आ गयी
रहना था संग हमें

ढूँढूं कहाँ तुम्हें

Woh Baarishein Song Info
Singers Arjun Kanungo
Music By Arjun Kanungo
Lyrics by Manoj Muntashir
Movie
Music Label Universal Music India

Woh Baarishein Video