Tu Mila To Haina from De De Pyaar De Movie

” Tu Mila To Haina” is the song from feature film ” De De Pyaar De”.

This song is sung by Arijit Singh. Music is composed by Amaal Mallik. The lyrics are penned by Kunaal Vermaa

मैंने ख्वाबों में तुम्हारा नूर देखा है
दिल ने भी तुमको कहीं तो ज़रूर देखा है
मैं रोज तेरा चेहरा सुनहरा
आँखों में लेके जगा
क्या जानता था, तू भी था मेरा
अब जो मिला तो लगादेर से ही सही मगर तू मिला
मिला तो है ना
धीरे धीरे सही मगर फासला
मिटा तो है ना

देर से ही सही मगर तू मिला
मिला तो है ना
हिन्दीट्रैक्स
धीरे धीरे सही मगर फासला
मिटा तो है ना

ओ..

तुझसे किसी भी बहाने
मैं रोज मिलता रहूँ
खुदको भी मैं जान लूँगा
जो मैं तुझे जान लूँ

तू जो दिखाये, देखे निगाहें
तू जो सुनाये, सुनूँ
साँसों की है अब किसे जरूरत
तेरे भरोसे जियूं

देर से ही सही मगर तू मिला
मिला तो है ना
धीरे धीरे सही मगर फासला
मिटा तो है ना

देर से ही सही मगर तू मिला
मिला तो है ना
धीरे धीरे सही मगर फासला
मिटा तो है ना

ओ..

रहने लगा आजकल हूँ
मैं पास इतना तेरे
सारी तेरी आती जाती
मैं गिन सकूँ धड़कनें

आँखों में तेरी रातें खतम हो
बाँहों में हो हर सुबह
फिर भी ना अपनी बातें खतम हो
चलता रहे सिलसिला

देर से ही सही मगर तू मिला
मिला तो है ना
धीरे धीरे सही मगर फासला
मिटा तो है ना

देर से ही सही मगर तू मिला
मिला तो है ना
धीरे धीरे सही मगर फासला
मिटा तो है ना

ओ..
हम्म.. ना..
ओ..

Tu Mila To Haina Song Info
Singers Arijit Singh
Music By Amaal Mallik
Lyrics by Kunaal Vermaa
Movie De De Pyaar De
Music Label T-Series

Tu Mila To Haina Video