Sare Karo Dab from Movie

” Sare Karo Dab ” is the song

This song is sung by Sonu Kakkar, Raftaar, Muhfaad. Music is composed by Raftaar, Muhfaad. The lyrics are penned by Raftaar, Muhfaad

(सैयां संग डब करुँगी
सैयां संग डब करुँगी
सैयां संग डब करुँगी
सैयां संग डब..) x 2

सैयां संग कोहनी मोड़
मार सर बीच में
एक हाथ पीछे कर
आसमां खींच ले
फ्लोर पे तू आ
अब डब दे डबा डब
कैसे मूव करती कमर
ज़रा टीच मी
स्टाइल अंग्रेजों का बनाया हमने देसी
हीट इतनी बीट में की ऑन करूँ ac
बात मुह्फाद के बता रहा हूँ
स्टाम्प भी छुपा रहा हूँ

ढूंढ के दिखा दियो तू यारी अपने जैसी
ऐसी तैसी में गए वो
उनमे ना ये क्लास है
आज की तैयारी थी गवाह ये इतिहास है
तीन सौ का नकली जूता लेके मारा स्टाइल मैंने
आज ईजी असली तीन धारी adidas है
तो मा से जा के पुछ लो
खिलाया क्या था शेर को

ये लील पैक तेज़ रखे गियर को
आफतों को चीर के मैं आया इस प्यार
सजनिया खुश आये सैयां रफ़्तार

(सैयां संग डब करुँगी
सैयां संग डब करुँगी
सैयां संग डब करुँगी
सैयां संग डब..) x 2

सारे करो डब..
डब..
चलो सारे करो डब
डब..

जल्दी से सर्किल के अन्दर में आ
सर्किल में आके तू मूव दिखा
मूव से मुझको तू ग्रूव करा
तुझसे ना कोई भी बेहतर यहाँ

(चल व्हिप कर बेबी बेबी
थोडा बहुत नेने नेने
शुफ्ले करेंगे बीट डबल करेंगे
सब होने लगे क्रेजी क्रेजी) x 2

सारे करो डब..
डब..
चलो सारे करो डब
डब..

ऊपर से जाती बातें सर के कर के माइंड ब्लो
Trigonometric अगली लाइन कर रिवाइंड ब्रो
तन स्किन कॉज ब्राउन complexion
Within a sick तेरा भाई ना हुआ है sign ब्रो
तेरा भाई आगे बढ़ रहा
आगे बढ़ता देख मुझको पारा इनका चढ़ा रहा
यार आदमी है तू या तीसरी है टांग तू
सहलाओ जितना प्यार से तू उतना ही अकड़ रहा

रिंगा रिंगा रोज़ ही लेती सेल्फियाँ पोज़ में
johny johny yes bolke नहीं है होश में
मेरा डब करता हाल जो करे ना तेरा माल
सारे नाचने लगोगे एक डोज़ में
आया मैं बीट में फिट करो डब
खाली पड़ा फ्लोर ख़तम करो गैप
बोरी बिस्तरों को सरने वाले करो बेक
पर चाहने वाले साथ में करो सारे डब

कतल करे कलेश का
कहदी कलम कलोल की
कड़कता खून खौल के
कसर कला की खोलती

फुकता फुक्रों की फकर से
फुरसतों की फेर में
फिर फट दे उड़ता फुर्ती में
फर्राटा फर्स्ट गियर में

कड़ी की कश्ती खुशनुमा
क्यूँ कल पे केकड़े
कसम खुदा करम करो
करम जलो के केस में

फ्री फण्ड ही फिरते फिरते
फ़ालतू में फिन्तु फुल्लेट फाड़ दी
फैला डब सारे देश में

सारे करो डब..
डब..
चलो सारे करो डब
डब..

सैयां संग डब करुँगी
सैयां संग डब..

Sare Karo Dab Song Info
Singers Sonu Kakkar, Raftaar, Muhfaad
Music By Raftaar, Muhfaad
Lyrics by Raftaar, Muhfaad
Movie
Music Label Zee Music Company

Sare Karo Dab Video