Naina Yeh Lyrics | Yasser Desai & Aakanksha Sharma Lyrics
” Naina Yeh” is the song” from movie Article 15.
This song is sung by Yasser Desai & Aakanksha Sharma.
.काश ऐसा हो कभी यूँही तुमसे मिलूँ
ढेर सारी रात भर बातें तुमसे करूँ
मेरी नींदों से है करते मुझको जुदा
साँवरे से बावरे से दो.. नैना ये
साँवरे से बावरे से दो.. नैना ये
नैना ये.. नैना ये
नैना ये.. नैना ये
भागे है ये कहाँ
ढूँढे है ये किसे
मन मेरा ये पागल हो गया
नहीं तू जहाँ रुके ये ना वहाँ
ये तो जैसे बादल हो गया
नीचे आएगा ये पलके खोलो ज़रा
साँवरे से बावरे से दो.. नैना ये
साँवरे से बावरे से दो.. नैना ये
नैना ये.. नैना ये
नैना ये.. नैना ये
पीछे पीछे तेरे
चले ख़्वाब मेरे
मैं तो तेरी परछाईं सी हूँ
सूनि रातों में भी पाएगा तू मुझे
मैं तो तेरी तन्हाई सी हूँ
ख़ामोशी से मेरी बातें करते हैं ये
नैना ये
साँवरे से बावरे से दो.. नैना ये
नैना ये.. नैना ये
नैना ये.. नैना ये